उज्जैन| दिव्य धनगर पत्रिका एक नई पहल करने जा रही हैं, एक ऐसी पहल जो समाज को एक नई दिशा व नया मंच देगा। इसमें दिव्य धनगर पत्रिका द्वारा एक पोर्टल लॉन्च करने पर कार्य किया जा रहा हैं। जिसके माध्यम से धनगर समाज के सभी वर्ग जिसमें धनगर , गड़रिया , गारी , गायरी , पाल , बघेल , भारुड़ , गाडरी , होल्कर , कुरुबा , कुरुमा , कुरमार , गड़ारी , श्रीपाल , हटकर , धारिया , घोसी , देसाई , राबारी व अन्य सभी प्रकार की शाखाओं को एक साथ एक मंच पर जनगणना कर समाज की भारत में कुल आबादी की गणना की जाएगी व भविष्य की योजनाओं हेतू उसका उपयोग किया जाएगा, जिस हेतु दिव्य धनगर पत्रिका द्वारा धनगर जनगणना मित्र पोर्टल के नाम से एक वेब पोर्टल व उससे संबंधित ऐप को लॉन्च करने की योजना हैं। इस योजना में मुख्य तौर पर दिव्य धनगर पत्रिका के प्रधान संपादक राहुल राज चौधरी व जागो धनगर के संस्थापक सुमित धनगर मुख्य भूमिका में हैं...
Comments ()