आपके नाम संदेश....
प्रिय युवा साथियों,
सभी गांवों की सूची को प्रकाशित किया जा रहा हैं, यह प्रक्रिया लगातार जारी हैं। समय - समय इसे अपडेट भी किया जा रहा हैं। आप भी इसे अपडेट करने में सहयोग करें।
जिन गांवों की सूची अभी तक बनाई नहीं गई हैं यदि उन्हें भी बनाकर भेजेंगे तो हम इस उपलब्धि को भी हासिल करने में सक्षम होंगे। वे गांव जो सूची बनाने में छूट गए थे। वह जल्दी ही बनाकर भेजें। ताकि आपका गांव छूट ना जाए।
यह कैसे संभव है भी आप ही लोग तय करें। मै आपको इसका सरल सा उपाय बता देता हूं ताकि आप को सूची बनाने में सहयोग मिले। इसे बनाने के लिए गांव के युवाओं को टीम बनाकर करें। यदि एक युवा अपने आस पास को घर या मोहल्ले के घर की सूची बनाएगा। तो अपने आप ही पूरे गांव की सूची मिल जाएगी। किसी एक व्यक्ति द्वारा यह संभव नहीं। आप जानकारी को नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी सूची को जोड़ सकते है
संपर्क निदेशक व संपादक
8462079426 राहुल राज चौधरी
दिव्य धनगर पत्रिका मालवांचल