Your Cart
Loading

समाज व कांग्रेस के युवानेता का मनाया जन्मदिन, समर्थको ने कटवाया केक भी।


गौतमपुरा | ग्राम रलायता में दिनांक 05 मार्च 2022 को समाज के युवा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौतमपुरा के अध्यक्ष श्री मोहन जी चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम धनगर युवा संगठन रलायता व संस्था महादेव गौतमपुरा के साझा सहयोग द्वारा किया गया। जिसमें श्री मोहन जी चौधरी के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। वरिष्ठजन से लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह नजर आया।



साथ ही मोहन जी चौधरी भी इस कार्यक्रम के दौरान जन समर्थन पाकर काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने समर्थकों से हर समय हर संभव प्रयास करने व मुश्किलों में सहयोग करने का विश्वास दिया। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बधाई देने वालो मित्रों को भी धन्यवाद दिया।