Your Cart
Loading

समाज ने चुना अपना नया अध्यक्ष, रमेश जी चौधरी जयसिंहपुरा वाले को दिया गया दायित्व।

चित्र - नए अध्यक्ष रमेशचंद्र जी चौधरी - जयसिंहपुरा


फोटो - नए अध्यक्ष रमेशचंद्र जी चौधरी - जयसिंहपुरा


माज ने अपने अध्यक्ष के रूप में श्री रमेश जी चौधरी - जयसिंहपुरा को चुना हैं। अखिल भारतीय धनगर चौधरी समाज ने अपनी समिति की बैठक का आयोजन अमावस्या को किया था। जिसमें सर्वसम्मति से रमेश जी चौधरी को अध्यक्ष पद पर चुना गया। साथ ही कई और विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही समाज के समग्र विकास को लेकर भी चर्चा की गई। इस चयन प्रक्रिया के बाद अब आशा व उम्मीद जगी है कि ट्रस्ट जैसे मुद्दों पर नए अध्यक्ष जी अपना ध्यान आकर्षित कर उन्हे पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेंगे।