Your Cart

Bin Dyodhi ka Ghar (बिन ड्योढ़ी का घर)

On Sale
$2.00
$2.00
Added to cart
उर्मिला की लेखकीय दिशा को मैं उनकी कहानियों से भी जानती हूँ। वह छत्तीसगढ़ के इलाक़े में रहती हैं जो आदिवासी बहुल इलाक़ा है। आदिवासी संस्कृति को दूर से देखकर नहीं समझा जा सकता, जब तक कि उसमें रचा बसा न जाये। हमारे लेखन जगत में यह धारणा भी स्वागत योग्य मानी जाती है कि आप जहाँ भी दो चार दिन के लिए गये वहाँ के माहौल पर कहानी लिख दी और लेखक उस समाज और संस्कृति का ज्ञाता होने का दम भरने लगा। मुझे ऐसा लेखन रचना की संख्या बढ़ानेवाला ही लगता है। उर्मिला शुक्ल के लेखन में ऐसी बात नहीं है कि कथा सतह पर चलती दिखाई दे। मैंने इनकी कहानी जब ‘अस्ताचल का सूरज’ पढ़ी थी तब ही मुझे लगा था कि यह अलग क़िस्म की लेखिका है।
आज के हिन्दी साहित्य में जब कहानियाँ पढ़ने के लिए मिलती हैं तो स्त्री विमर्श की पताका ज़ोर शोर से फहराई जाती है जिसके तहत स्त्री के स्वाभिमान को कम, पुरुषों से होड़ लेने को ज्यादा तरजीह दी जाती है। उदाहरण के लिए अगर बच्चे के बड़े हो जाने के बाद अपना जीवन बिताने के लिए, बढ़ती हुई अवस्था में माँ को शादी कर लेनी चाहिये। ऐसी कथायें जब मेरे सामने आती हैं तो मुझे उर्मिला द्वारा लिखी कहानी याद आती हैं जहाँ स्त्री पुरुषों के छलों और ‘उपकारों’ को समझती हुई अपने ऊपर भरोसा करती है। उर्मिला ने तब मुझे चौंका दिया था जब यह दर्ज किया कि छत्तीसगढ़ की एक किशोरी तीजन बाई बनने की ख्वाइश रखते हुये ऐसे तमाम संघर्षों से गुज़र जाती है, जो क़दम क़दम पर उसका कड़ा इम्तिहान लेते हैं।अन्त में वह अपनी पंडवानी मंडली खड़ी करती है, वह भी लड़कियों और स्त्रियों के बूते के साथ।
‘बिन ढ्योढी का घर’ स्त्री की ज़िन्दगी पर लागू नियमों की कसावट के विरुद्ध अपने आप को परिभाषित करता है। किसी दूसरे के स्वीकार या नकार को झेलते निबाहते नायिका सामंजस्य बिठाने की कोशिश करती है। समाज के हिसाब से गड़बड़ यह है कि औरत के मन में सामाजिक कठघरों के ख़िलाफ़ सवाल उठें, या वह मन ही मन तर्क करे। ऐसी स्त्री दोषी और अपराधी की कोटि में डाल दी जाती है। एक समय ऐसा आता है जब स्त्री के सवाल अपने ही मन को शूल बनकर छेदने लगते हैं और तब आर या पार जाने का महूरत सामने आ खड़ा होता है। इस उपन्यास की नायिका कात्यायनी स्वाभिमान से बड़ा सम्बल किसी दूसरे से नहीं पाती। उसका आत्माभिमान ही उसका साथी और सहयोगी है। यह सब कैसे घटित हुआ, यह तो आप उपन्यास में ही पढ़ेंगे। कात्यायनी का छोटी से बड़ी होने का आख्यान आप के सामने है जो कहता कि हमारे इस समय की कहानियों में उपन्यासों में स्त्री के लिए सांत्वना का सम्बल विवाह है या लिवइन रिलेशन है। मेरे अनुसार यह ज़िन्दगी का मक़सद नहीं है। आत्मनिर्भरता पर भरोसा रखने का साहस बनाये रखना होगा बेहतर ज़िन्दगी के लिए।
–मैत्रेयी पुष्पा

...खेत की ओर आते-जाते भी और खेतों में काम करते हुए भी। उनका आमना-सामना होता और वे देर तक बतियाती रहतीं। गंगा भउजी जब भी मिलतीं, उनके चेहरे पर घूँघट होता; मगर जब वे बातें करतीं, तो घूँघट को अपनी दो उँगलियों में कुछ इस तरह से थामतीं कि उनकी टिकुली झलकती रहती। सूरज की तरह लाल और वैसी ही चमकदार, काँच की टिकुली, लगता मानो उनके माथे पर, सूरज अस्त होते-होते ठहर गया हो। वे उन्हें बहुत अच्छी लगने लगी थीं। उनका मन होता कि एक बार उनके घूँघट को उठाकर देखें उस चेहरे को, परखें उस गंगा को, जिसके विषय में इतनी कथाएँ बाँची जाती हैं; मगर ऐसा हो नहीं पाया। उन्होंने सुना था कि गंगा भउजी का ये घूँघट कभी, किसी के सामने नहीं उठा। कभी किसी ने नहीं देखा था उनका चेहरा। उन्हें आश्चर्य भी होता था कि कभी किसी ने जिसका चेहरा तक नहीं देखा, उसके विषय में इतनी बातें। वो भी ऐसी-ऐसी बातें कि किसी औरत को जीवित किवदंती ही बना दें; मगर न जाने क्यों, उन्हें उन बातों पर यकीन नहीं था। ऐसी बातें जो शर्म को भी शर्मसार कर दें, उन्हें गंगा भउजी तो क्या, किसी भी औरत के लिए सही नहीं लगती थीं, पर लोग तो दावे से कहते कि वे एक ऐसी कामातुर औरत हैं, जिसकी काम-वासना का कोई अंत ही नहीं है। उन्हें हर रात एक नहीं, कई-कई मर्दों की जरूरत होती है और मर्द भी ऐसे-वैसे नहीं, बल्कि गबरू जवान। घूँघट तो बस एक आड़ है। ये सब उनका छलछंद है। दिन में वे अपने घूँघट की ओट से ही मर्द तलाशती हैं। फिर रात को...? इसके साथ ही लोग एक बात और भी कहते थे कि गंगा भउजी की वासना इतनी बलवती है कि, जो एक बार उनके हत्थे चढ़ जाता है, वो दोबारा किसी काम का ही नहीं रहता। इसीलिए गाँव के बच्चे तक को उनके घर की ओर जाना तक वर्जित था, पर उनका मन मानने को तैयार नहीं था। अब उनसे मिलने के बाद तो बिल्कुल ही नहीं। वे अक्सर सोचतीं–‘कैसे इतनी सुंदर, शान्त, गुनवती और मिठबोलनी, उसका अइसा चरित्तर?’ मौका मिली तब जरुर पूछेंगे। फिर एक दिन खेत निराते समय, मौका मिल गया और उन्होंने उनसे कहा -‘दीदी इ गाँव अच्छा नहीं है।’
‘काहे का हुआ? का ये लोग तुमहूँ को कुछ कहे का?’ उन्होंने घूँघट को कुछ ऊँचा करके देखा उन्हें।
...इसी पुस्तक से...
You will get a PDF (2MB) file