ये कहानी है एक अनोखे शख्श की जिसे उन लोगों से सख्त नफरत है जोकि ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते और सड़क पर बेहूदगी से गाडी चलाते हैं। ऐसे लोगो को वो खुले आम सड़क पर धनुष-बाण से मारना शुरू कर देता है। मीडिया उसे रोड किलर कहना शुरू कर देती है। राजन-इकबाल और सलमा-शोभा उससे निपटने के लिए पहुँचते हैं। क्या वे उसे रोक सकेंगे?